Kalpna Chouhan

Add To collaction

ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 31"


एक लड़की अपने रूम की बालकनी में बैठी रो रही थी, उसके कमरे में इस बक्त बहुत अंधेरा था, तभी उसे अपने रूम में किसी की आहट सुनाई दी तो उसने अपना सिर उठा कर सामने देखा तो उसकी आँखों हैरानी से बड़ी बड़ी हो गई, वो लड़की कोई आवाज करती उसके पहले ही एक शख्स ने उस लड़की के मुह पर हाथ रख दिया जिससे उस लड़की की आवाज उसके गले में ही अटक गई ।
उस लड़के ने उस लड़की के कान में कुछ कहा और अपने फोन से एक वीडियो दिखाया तो वो लड़की उसकी बात सुनकर और फिर उस वीडियो को देखकर डरी सहमी सी उसकी तरफ देखने लगी तो वो लड़का उस लड़की को ऐसे देख कुटिलता से मुस्कुराया फिर उस लड़की को अपने करीब खींचकर उसके होठो पर किस करने लगा और गोद में उठाकर बेड पर लिटा दिया और अपनी शर्ट उतारकर उसके करीब जाने लगा, वो लड़की अपनी आँखे बंद किये हुए किसी बेजान सी गुड़िया की तरह बेड पर लेती हुई अपनी किस्मत को कोश रही थी, उसकी बंद आँखो से बस बेतहाशा आँशु निकल रहे थे
अपनी मनमानी करने के बाद वो लड़का उस लड़की से दूर हुआ और अपने कपड़े पहनकर एक नजर उस लड़की को देखा जो बेड पर बिना कपड़ो के एक लाश की तरह पड़ी हुई थी और उसे इस हालत मे देखकर वो लड़का मुस्कुराया और उस लड़की के पास जाकर अपने हाथ से उस लड़की के शरीर को छूते हुए बोला

लड़का :- अपनी किस्मत को कोसना बंद करो बेबी क्युकी अब तुम्हारी ज़िंदगी मे वही होगा जो मै चाहूंगा, जल्दी ही दोबारा मुलाक़ात होगी अभी के लिए गुड बाय
इतना बोलकर उस लड़के ने उस लड़की को किस किया और वापस खिड़की के रास्ते से चला गया और अंधेरे मे कही गुम हो गया
उस लड़के के जाने के बाद उस लड़की ने अपनी आँखे खोली और कुछ पल छत को घूरने के बाद बेड से उठकर वाशरूम में चली गई और शॉवर के नीचे खड़ी होकर अपने मुह पर हाथ धरे रोने लगी ।
फिर कुछ देर बाद वाशरूम से निकल कर बेड पर लेट गई और एक टक सामने की दिवार को घूरने लगी ।


******************


अगली सुबह चौहान मेंशन में हलचल मची हुई थी क्युकी आध्या को देखने लड़के वाले जो आने बाले थे, सुमित्रा जी पायल जी और किआरा मिलकर मेहमानों के लिए खाने का प्रबंध कर रही थी साथ ही साथ शगुन के सामान की तैयारी कर रही थी, क्युकी उनका मानना था की सगाई आज ही होगी, बाहर सुजीत जी और अजय जी भी तैयारी देख रहे थे, दादी वहा बैठी सबको कोई ना कोई काम बताती जा रही थी, इवान को किसी ने कोई काम नहीं दिया था क्युकी उसे चलने में अभी भी थोड़ी दिक्कत होती थी तो वो हॉल में सोफे पर वन्या और उत्कर्ष के साथ बैठा सबकी भागम भाग को देख रहा था, वन्या और उत्कर्ष तो सबको इधर से उधर नाचते देख खिलखिला रहे थे ।
कुछ देर बाद सभी ने अपना अपना काम किया और वही हॉल में आकर बैठ गये तभी सुमित्रा जी को कुछ ख्याल आया और वो पायल जी से बोली

सुमित्रा जी :- पायल आन्या कहा है आज वो सुबह से दिखाई नहीं दी, अभी भी सो रही है क्या🤔

पायल जी :- जी दीदी वो आन्या का थोड़ा सिर दर्द हो रहा था तो वो आराम कर रही है कुछ देर में तैयार होकर आ जाएगी

सुमित्रा जी :- ठीक है, चलो हम सब भी तैयार हो जाते है मेहमान बस आने वाले होंगे

सभी लोग उठकर अपने अपने कमरे में चले गये तैयार होने ।

आध्या को कुछ काम था तो वो आन्या के पास उसके कमरे में गई तो उसने देखा आन्या बेड पर अपने सर तक चादर ओढ़ कर सो रही है तो वो उसके पास गई और उसके सिर को सहलाते हुए बोली

आध्या :- आन्या क्या हुआ तु अभी तक सो रही है, चल उठ ना मेरी थोड़ी हेल्प कर दे

आन्या ने कोई जबाब नहीं दिया तो आध्या ने उसके सिर से चादर हटाई और उसके सिर पर हाथ रखा तो वो हैरान रह गई क्युकी आध्या भट्टी की तरह तप रही थी, उसने घबराते हुए जल्दी से सबको आवाज लगाई
आध्या :- माँ, पापा, चाचा, चाची, भाई, भाभी आप सब कहा है जल्दी से आइये देखिये आन्या को क्या हुआ है
आध्या की आवाज सुन सभी घरवाले भागते हुए आन्या के कमरे में आये और सुमित्रा जी ने आध्या से पूछा

सुमित्रा जी :- क्या आध्या तुम इस तरह क्यू चिल्ला रही थी ओर क्या हुआ आन्या को

इतना बोल्कर सुमित्रा जी ने आन्या के सर पर हाथ फेरा तो वो भी हैरान रह गई और घबराते हुए बोली

सुमित्रा जी :- हे भगवान आन्या को तो इस बक्त बहुत तेज़ बुखार है ( अध्विक की तरफ देखते हुए ) अध्विक जल्दी से जाओ और डॉक्टर को फोन करके जितनी जल्दी हो सके बुलाओ

अध्विक जल्दी से रूम से बाहर गया और डॉक्टर को फोन करके इमरजेंसी में घर आने को कहा
इधर रूम में किआरा जल्दी से किचन में गई और एक बाउल में पानी लेकर आई तो सुमित्रा जी उसके सिर पर ठंडे पानी की पट्टीया रखने लगी, पायल जी तो आन्या को इस हाल में देखकर रोने लगी थी और वो उसके पास बैठ गई थी
किआरा ने कटोरी मे तेल लेकर आई और आन्या के पेरो में मालिश करने लगी तो आरव, आध्या और अध्विक भी किआरा की मदद करने लगे, आरव और आध्या किआरा की हथेली पर मालिश करने लगे तो अध्विक और किआरा आन्या के पेरो में।

कुछ देर बाद डॉक्टर आये तो उन्होने आन्या को चैक किया फिर एक इंजेक्शन दिया और रूम से बाहर आये तो पायल जी जल्दी बोली

पायल जी :- डॉक्टर साहब हमारी बच्ची केसी है अब और उसे क्या हुआ है वो कब तक ठीक हो जाएगी

डॉक्टर ने उन सभी को शांत करवाते हुए सभी घरवालों से बोले

डॉक्टर :- देखिये घबराने की कोई बात नहीं है उन्हे बस सर्दी लग गई है जिसके कारण उन्हे फीवर है, लगता है ये बहुत देर तक पानी में रही है जिसके कारण इन्हे फीवर हुआ था पर आप चिंता मत कीजिये मेने उन्हे इंजेक्शन दे दिया है कुछ ही देर में उन्हे होश भी आ जायेगा, आप बस उन्हे ये दवाइयां टाइम टू टाइम देते रहिएगा वो बिल्कुल ठीक हो जाएगी

डॉक्टर ने एक पर्चा सुजीत जी को दिया फिर इवान को कुछ इशारा किया तो इवान " मैं डॉक्टर को बाहर तक छोड़कर आता हु " बोलकर उनके साथ चला गया था, किआरा भी इवान के पीछे पीछे चली गई थी
इवान बाहर आया और फिर डॉक्टर से बोला :- हा राहुल बोलो क्या हुआ जो तुमने मुझे इशारो में बुलाया ( राहुल इवान का स्कूल फ्रेंड है )

राहुल ( सीरियस होकर ) :- देखो इवान तुम मेरे दोस्त हो तो मैं तुमसे कुछ नहीं छिपाऊंगा, एक बात है जो मेने अंदर किसी को नहीं बताई

इवान ( घबराकर ) :- क्या हुआ राहुल आन्या ठीक है तो ना उसे कोई सीरियस प्रॉब्लम तो नहीं है ना राहुल, प्लीज कुछ तो बोलो

राहुल इवान को कुछ बताता है तो राहुल की बात सुनकर इवान  हैरान हो जाता है ।

To be continued.....................

थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।


   15
4 Comments

Miss Chouhan

11-Nov-2022 11:31 AM

Nice story😊😊😊

Reply

Gunjan Kamal

09-Nov-2022 01:40 PM

बेहतरीन

Reply

Bahut khub

Reply